सौभाग्य का प्रतिक – गौरैया का घर में घोसला बनाना सुख-समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।
घोंसले की दिशा – वास्तु के अनुसार अगर गौरैया चिड़िया ने घर के पूर्वी भाग में घोंसला बनाया है तो मान -सम्मान में वृद्धि होती है।
पुत्र का विवाह – अगर आपके घर में आग्नेय कोण गौरैया ने घोंसला बनाया है तो इसका मतलब है की आपके पुत्र का जल्द विवाह होने वाला है।
खुले हिस्से में घोंसला – घर के खुले हिस्से में चिड़िया का घोंसला बनाना शुभ होता है। घर की चारदीवारी वाले हिस्से में घोंसला बनाना शुभ नहीं माना जाता।
By Neeru Rajput