इस साल आषाढ़ अमावस्या की डेट को लेकर लोगों में संशय बना है । आए जानते हैं की आषाढ़ अमावस्या की सही डेट, स्नान – दान मुहूर्त और महत्व ।
हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि को पर्व माना जाता है । पंचांग के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष का आखिरी दिन अमावस्या कहलाता है । विष्णु के अनुसार कृष्ण पक्ष की 14th तिथि के बाद चंद्रमा, सूर्य मंडल में प्रवेश करता है और सूर्य अमा नाम की किरण में रहता है । इसलिए ये तिथि अमावस्या कहलाती हैं। ये शनि देव की जन्म तिथि है ।
इस दिन स्नान, दान, पितरों के निमित्त तर्पण करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है। इस साल आषाढ़ अमावस्या की डेट को लेकर लोगों से संशय बना है। आइए जानते हैं आषाढ़ अमावस्या की सही डेट, स्नान – दान मुहूर्त और महत्व। Read More….