कब है मकर सक्रांति , लोहड़ी , षटतिला , एकादशी , वसंत पंचमी ? व्रत – त्यौहार Magh Month 2023 vrat Tyohar : माघ मास की शरुआत आज 07 जनवरी से हुई है। माघ माह सकट चौथ , लोहड़ी , मकर सक्रांति , खिचड़ी , पोंगल ,षटतिला एकादसी , मोनी अमावस्या , वसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहर हैं , जाने ये किस तारीख को हैं।
02 जनवरी दिन सोमवार पुत्रदा एकादशी
06 जनवरी दिन शुक्रवार पौष पूर्णिमा
10 जनवरी दिन मंगलवार सकट चौथ
15 जनवरी दिन रविवार मकर सक्रांति
15 जनवरी दिन रविवार पोंगल
18 जनवरी दिन बुधवार षटतिला एकादशी
21 जनवरी दिन शनिवार मौनी अमावस्य
26 जनवरी दिन गुरुवार बसंत पंचमी
हाइलाइट्स
1 माघ माह 07 जनवरी से प्रारंभ होकर 05 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन समाप्त होगा।
2 माघ मास में प्रायगराज में माघ मेला लगता है , जो पोष पूर्णिमा के दिन से प्रारंभ होता है।
3 माघ मास में मौनी अमावस्या और माघ पूर्णिमा को गंगा स्नान जरूरी करना छाए.
Magh Month 2023 vrat Tyohar : 07 जनवरी दिन शनिवार से माघ मास का प्रारंभ हो रह है। पंचांग के अनुसार , माघ माह हिन्दू कैलेंडर का ग्यारवाह महीना है। 07 जनवरी से माघ मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि होगी। माघ माह 07 जनवरी से प्रारंभ होकर 05 फरवरी को को माघ पूर्णिमा के दिन समाप्त होंगे। माघ मास में प्रायगराज में माघ मेला लगता है ,जो पोष पूर्णिमा के दिन से प्रारंभ होता है। माघ मास में प्रायगराज , हरिद्वार समेत अन्य तीर्थ स्थानों पर पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। माघ मास में स्नान से बागवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है।