खाने में बाल – कभी-कभी भोजन करते समय खाने में बाल निकल आता है , जिसके कारण खाने का मन नहीं करता और कई बार जी मिचलाने लगता है।
लगातार भोजन में बाल – कई बार भोजन में लगातार बाल निकलने लगते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह किसी समस्या के होने का संकेत हो सकता है।
भोजन में बाल की वजह – आज हम आपको बताएंगे की भोजन में कई बार बाल निकलना किस बात का संकेत हो सकता है।
बुरा संकेत – मान्यता है की खाने में लगातार बाल निकलना किसी संकट के आने का संकेत हो सकता है।
राहु का प्रभाव – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, खाने में लगतार बाल निकलना कुंडली में राहु के भरी होने का संकेत हो सकता है।
पितृदोष – खाने में बार-बार बाल निकलना पितृ दोष का संकेत हो सकता है।
पितृपक्ष – अगर पितृपक्ष के दौरान खाने में बार-बार बाल निकल रहे हैं, तो यह इस बात का संकेत है की आपके पूर्वज आपसे नाराज है।
भोजन न करें – बता दें की जिस खाने में बाल निकलता है, तो उस खाने से बचना चाहिए। यह भोजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।
नोट – यह जानकारी सिर्फ मानयताओं, धर्मग्रंथो और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।
BY Neeru Rajput