Sunday, October 13, 2024
Google search engine
HomeAstrologyखाने में बाल निकलना किस बात का संकेत

खाने में बाल निकलना किस बात का संकेत

खाने में बाल – कभी-कभी भोजन करते समय खाने में बाल निकल आता है , जिसके कारण खाने का मन नहीं करता और कई बार जी मिचलाने लगता है।

लगातार भोजन में बालकई बार भोजन में लगातार बाल निकलने लगते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह किसी समस्या के होने का संकेत हो सकता है।

भोजन में बाल की वजह – आज हम आपको बताएंगे की भोजन में कई बार बाल निकलना किस बात का संकेत हो सकता है।

बुरा संकेत – मान्यता है की खाने में लगातार बाल निकलना किसी संकट के आने का संकेत हो सकता है।

राहु का प्रभाव – ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, खाने में लगतार बाल निकलना कुंडली में राहु के भरी होने का संकेत हो सकता है।

पितृदोष – खाने में बार-बार बाल निकलना पितृ दोष का संकेत हो सकता है।

पितृपक्ष – अगर पितृपक्ष के दौरान खाने में बार-बार बाल निकल रहे हैं, तो यह इस बात का संकेत है की आपके पूर्वज आपसे नाराज है।

भोजन न करें – बता दें की जिस खाने में बाल निकलता है, तो उस खाने से बचना चाहिए। यह भोजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।

नोट – यह जानकारी सिर्फ मानयताओं, धर्मग्रंथो और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें।

BY Neeru Rajput

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!