गूलर के फल में कई गुण पाए जाते हैं,यह देखने में अंजीर की तरह दिखता है। आये जानते हैं इस फल को खाने से क्या फायदा होता है।
पेट दर्द में राहत – गूलर के फल खाने से पेट दर्द ,पेट में बनने वाले गैस से राहत मिलती है। पेट से सम्बंधित परेशानी में यह उपयोगी है।
डायबिटीज – डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए भी गूलर फायदेमंद हैं। गूलर के फलों के छिलके को सुखाकर पीस लें। मिश्री के सतह गाय के दूध में मिलाकर सेवन करें।
घाव – जिन लोगों का घाव जल्दी ठीक न हो रह हो उसको गूलर का दूध घाव पर लगाना चाहिए , राहत मिलेगी।
नाक से खून आने पर – जिन लोगो को नक् से खून आने की शिकायत हो उन्हें गूलर की छाल को पीसकर तालु पर लगाना चाहिए, खून आना बंद हो जएगा। Read More….