कई लोग घर में लड्डू गोपाल को रखना चाहते है। इसके लिए जन्मअस्टमी से शुभ दिन कोई और नहीं हो सकता है। ऐसे लोग जो लड्डू गोपाल को घर के मंदिर में स्थापित करना चाहते है, उन्हें कुछ नियमों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए।
रोजाना नियम से स्नान – लड्डू गोपाल को नियमित रूप से स्नान कराना होगा। इसके लिए विशेष रूप से दूध, दही, शहद, गंगाजल, और घी का इस्तमाल करना चाहिए।
रोजाना वस्त्र बदलें – लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद एक बच्चे की तरह तैयार करें। रोजाना उनके वस्त्र बदलें। उन्हें चंदन का टीका लगाएं।
दिन में चार बार भोग – बल गोपाल को रोजाना 4 बार भोग लगाएं। भोग में सात्विक भोजन ही शामिल करें। कान्हा को माखन-मिश्री काफी पसंद हैं। ऐसे में उन्हें माखन-मिश्री का भोग लगाएं।
रोज पूजा-अर्चना करें – लड्डू गोपाल की नियमित रूप से पूजा करें। इनकी आरती उतारें। दिन में चार बार लड्डू गोपाल की आरती करना अनिवार्य हैं।
झूला झुलाएं – आरती के बाद लड्डू गोपाल को अपने हाथों से भोग लगाएं। इसके बाद लोरी गाते हुए झूला झुलाएं। झूले में लगे परदे को बंद करना न भूलें।
कभी न छोड़ें अकेला – बाल गोपाल घर के सबसे छोटे सदस्य माने जाते हैं। उनका घर के छोटे बच्चे की तरह ख्याल रखें। इसलिए घर में बाल गोपाल को कभी अकेला न छोड़ें।
प्रेम भाव अर्पित करें – बाल गोपाल भी घर के एक सदस्य होते हैं, ऐसे में उन्हें एक छोटे बच्चे की तरह प्रेम भाव अर्पित करें। इससे घर में खुशहाली बनी रहती है।
By Neeru Rajput