Tuesday, November 5, 2024
Google search engine
HomeAstrologyभूलकर भी जमीन पर नहीं रखनी चाहिए पूजा की ये 7 चीज़ें

भूलकर भी जमीन पर नहीं रखनी चाहिए पूजा की ये 7 चीज़ें

पूजा – हम भगवान की पूजा करते समय कई चीज़ों का ध्यान रखते है। लकिन कई बार हम छोटी-छोटी चीज़ों का ध्यान रखना भूल जाते है।

न रखें जमीं पर – पूजा करते समय भूलकर भी पूजा के इन सामानों को जमीन पर नहीं रखना चाहिए। इससे हमे परेशानी का सामना करना पद सकता है।

कलश पूजा करते समय कलश को सीधे जमीं पर नहीं रखना चाहिए। भगवान के सामने कलश को लकड़ी पर या चावल पर रखना चाहिए।

फूल अधिकतर लोग भगवान को पुष्प अर्पित करते समय जमीं पर रख देते है। फूल को लकड़ी के पटरे या अन्य किसी चीज़ पर रखना उचित होता है।

दीपक – पूजा करते समय ध्यान दें की भगवन के सामने दीपक को जमीन पर न रखें। दीपक को चावल या फिर लकड़ी के पटरे पर रखें।

मूर्ति – कभी भी देवी- देवताओं की मूर्ति को जमीन पर नहीं रखना चाहिए। मूर्ति को साफ-सुथरा आसन बिछाना चाहिए।

शंक शंक को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। शंक को जमीं पर रखने से माँ लक्ष्मी नाराज होती है,आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।

सुपारी सुपारी की आवश्कता हर एक पूजा में होती है। भगवान को सुपारी अर्पित करते समय इसे सिक्के पर रखें। जमीं पर भूलकर भी न रखें।

शालिग्राम – से भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। भूलकर भी शालिग्राम को जमीं पर नहीं रखना चाहिए। आप इसे पिले वस्त्र पर रख सकते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!