पूजा – हम भगवान की पूजा करते समय कई चीज़ों का ध्यान रखते है। लकिन कई बार हम छोटी-छोटी चीज़ों का ध्यान रखना भूल जाते है।
न रखें जमीं पर – पूजा करते समय भूलकर भी पूजा के इन सामानों को जमीन पर नहीं रखना चाहिए। इससे हमे परेशानी का सामना करना पद सकता है।
कलश – पूजा करते समय कलश को सीधे जमीं पर नहीं रखना चाहिए। भगवान के सामने कलश को लकड़ी पर या चावल पर रखना चाहिए।
फूल – अधिकतर लोग भगवान को पुष्प अर्पित करते समय जमीं पर रख देते है। फूल को लकड़ी के पटरे या अन्य किसी चीज़ पर रखना उचित होता है।
दीपक – पूजा करते समय ध्यान दें की भगवन के सामने दीपक को जमीन पर न रखें। दीपक को चावल या फिर लकड़ी के पटरे पर रखें।
मूर्ति – कभी भी देवी- देवताओं की मूर्ति को जमीन पर नहीं रखना चाहिए। मूर्ति को साफ-सुथरा आसन बिछाना चाहिए।
शंक – शंक को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। शंक को जमीं पर रखने से माँ लक्ष्मी नाराज होती है,आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।
सुपारी – सुपारी की आवश्कता हर एक पूजा में होती है। भगवान को सुपारी अर्पित करते समय इसे सिक्के पर रखें। जमीं पर भूलकर भी न रखें।
शालिग्राम – से भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। भूलकर भी शालिग्राम को जमीं पर नहीं रखना चाहिए। आप इसे पिले वस्त्र पर रख सकते है।