व्हाट्सप्प में अभी कई शानदार फीचर्स शामिल हुए हैं. यूजर के चैटिंग के अनुभव को और अच्छा करने के लिए व्हाट्सप्प लगातार नए नए फीचर लाता रहता है अभी हाल ही में कंपनी ने ग्लोबल यूजर को व्हाट्सप्प कम्युनिटी को रोलआउट किया था. इस फीचर की मद्दत से यूजर एक जगह पर बहुत सारे ग्रुप्स में साथ जुड़ सकते हैं. इसके अलावा नए फीचर में कैप्शन के साथ फोटो, वीडियो फोरवोर्ड, स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग और ऑनलाइन स्टेटस को हाईड करने वाला फीचर भी शामिल है. आये जानते है पूर्ण परिक्रिया में।
यह फीचर कुछ दिन पहले ही रोलआउट हुआ है…. इस फीचर की मद्दत से यूजर अपने ऑनलाइन स्टेटस सभी से छुपा सकते हैं। आप ऑनलाइन हो और स्टेटस देख रहें हैं या आप अपना कुछ कार्य कर रहे हैं यह फीचर सेलेक्ट करने के बाद आपके किसी भी यूजर को आप ऑनलाइन हो नहीं दिख सकेगा। इसमें सिर्फ यूजर टाइपिंग करते हुए ही दिखेगा जिससे आप बात कर रहे होंगे सिर्फ उसे ही. और किसी व्यक्ति को आपका ऑनलाइन स्टेटस शो नहीं होगा। यह उनके लिए फयदेमंद हैं जो व्यक्ति व्हाट्सप्प पर व्यस्त होते हैं और अपने कार्य कर रहे होते हैं.. आप अपना कार्य बिना किसी को पता चले कर सकते हैं. क्योंकि इस फीचर से आपके किसी भी मित्र को आप ऑनलाइन नहीं दिखेगा। और न ही वो आपको कहेगा की ऑनलाइन होकर भी आपने हमारे प्रश्न का उत्तर नहीं दिया। आइये जानते है यह फीचर कहाँ से जाकर सक्रिय होगा। ऑनलाइन स्टेटस को हाईड करने का ऑप्शन व्हाट्सप्प सेटिंग के प्राइवेसी सेक्शन के last seen एंड ऑनलाइन स्टेटस में मिलेगा जहाँ से आप इसे चुन सकते हैं.