Home Uncategorized उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बंदरों की समस्या व कूड़ा कलेक्शन की उगाई करने के सम्बन्ध में चेयरमैन विनोद वैशाली को सौंपा ज्ञापन!

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने बंदरों की समस्या व कूड़ा कलेक्शन की उगाई करने के सम्बन्ध में चेयरमैन विनोद वैशाली को सौंपा ज्ञापन!

by admin
2.2K views

4 दिसंबर 2024

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल मोदीनगर द्वारा आज संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल के नेतृत्व में नगर पालिका मोदीनगर अध्यक्ष श्री विनोद वैशाली से मिलकर विरोध ज्ञापन सौपा गया ।

संगठन ने मुख्य मांग शहर में चल रहे कूड़ा उठाने हेतु पालिका द्वारा 50 व 100 रुपए माह की जो वसूली की जा रही है इस पर कड़ा विरोध जताया ।

संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि पालिका द्वारा कई वर्षों से कूड़ा इसी प्रकार उठाया जा रहा है अब नया सरचार्ज इस रूप में लेना सरासर गलत है ।

संगठन के महामंत्री निर्दोष खटाना ने कहा कि हर वर्ग एक टैक्स को नहीं दे सकता ऐसे में नगर पालिका को गरीब जनता के ऊपर यह फैसला देने से पहले एक बार पुन: विचार करना चाहिए ।

प्रदेश मंत्री सतीश अग्रवाल ने कहा की सड़क पर हो रहे गड्ढे को को जल्द भर व तिबडा रोड – हापुड़ रोड बंबा पटरी मार्ग पर सड़क का चोडी करण जल्द करना चाहिए ।

गोविंदपुरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता ने कहा कि शहर में बढ़ती आबादी के बीच बंदरों से हो रहे नुकसान को भी पालिका को ध्यान रखकर हमें सुरक्षा व निजात दिलानी चाहिए कोई ऐसा तरीका जल्द ढूंढ कर शहर वासियों को इस समस्या से निजात दिलाना चाहिए ।

उपस्थित – पप्पन शर्मा, राजकुमार खुराना, महेश कश्यप ,अमित कराटे, गौरव रहेला, जगदीश मदान ,संजीव कौशिक ,नीरज राजपूत ,मनोज सोनी, दिशांत भूटानी, अंकुर सक्सेना ,राजेश गुप्ता ,नरेंद्र कुमार, मधुसूदन शर्मा आदि व्यापरीगण मौके पर मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Comment