निवाड़ी थाना क्षेत्र प्रकाश एन्क्लेव कॉलोनी ने मतांतरण की सुचना पर शनिवार को ए सी पी ज्ञान प्रकाश राय व नीरज कुमार शर्मा हिंदू युवा वाहिनी अपनी टीम के साथ पहुंचे पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया आरोप है कि आरोपित हापुड़ से आये थे और महिलाओं का मतांतरण कर रहे थे लेकिन टीम को आता देख कर आरोपित भाग निकले मोके से किताब रुपये व अन्य सामान बरामद हुआ है पुलिस ने सामान अपने कब्जे में ले लिया है और तहरीर के आधार पर जाँच की जा रही है
टीम के पहुंचने पर एक मकान में कई महिलाये थी जिनका मतांतरण करवाया जाना था आरोपित अपने साथ ईसाई धर्म की कुछ किताबें लाये थे जब सुचना पुलिस को मिली तो ए सी पी ज्ञान प्रकाश राय व एस एच ओ निवाड़ी प्रभु दयाल सिंह अपनी टीम के साथ मधु के घर पहुंचे आस पास के सी सी टी वी कैमरा में देखा तो उसमे तीन आरोपित दिखाई दिए हैं पुलिस ने डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है और छानबीन की जा रही है मतांतरण के मामले में संगठन की तरफ से शिकायत कर दी गयी है !
Editor: Neeraj Rajput